The outbreak of the second wave of the deadly Corona virus continues in the country. However, now the number of new cases of corona is being recorded. In the capital Delhi, now new cases of Corona have reduced drastically. In view of this, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced to gradually unlock Delhi today. Kejriwal said that construction activities and factories are being opened from Monday morning. And big news of the day.
देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. हालांकि अब कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के नए केस बेहद कम हो गए हैं. इसके मद्देनज़र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक करने का एलान कर दिया है. केजरीवाल ने कहा कि कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi